चित्रकूट: तीन क्रशरों में की जा रही थी बिजली चोरी, दर्ज हुई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बिजली विभाग कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी 

अमृत विचार, चित्रकूट। अभिलेखों में बंद चल रही क्रशरों में बिजली चोरी की सूचना पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा की टीम ने छापा मारा। इसमें तीन जगहों पर चोरी से बिजली का उपभोग पाए जाने पर इनके संचालकों के खिलाफ विद्युत विभाग के एंटी पावर थेप्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 

गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देश पर भरतकूप में कई क्रशरों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाद भी कई क्रशरों के चोरी छिपे संचालन की आएदिन खबरें आती हैं। रविवार को इस संबंध में आगरा की टीम ने भरतकूप में कई क्रशरो में छापा मारा। टीम में आगरा के एसी रेड्स एजाज अहमद, एसी बांदा वर्क्स अरविंद कुमार के साथ एसी चित्रकूट ब्रजेश कुमार शामिल रहे। 

अधीक्षण अभियंता चित्रकूट ने बताया कि टीम ने संगम क्रशर स्टोन मिल, राजेंद्र कुमार शर्मा क्रशर और केजीएन क्रशर के अलावा हजरत निजामुद्दीन क्रशर स्टोन मिल में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि संगम क्रशर, शर्मा क्रशर और केजीएन में कटिया से बिजली का उपभोग पाए जाने पर इनके संचालकों के खिलाफ बिजली चोरी संबंधी विभागीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इन क्रशरों में जनरेटर तो थे पर ये बंद थे और धूल जमी थी, जिससे साफ था कि ये लंबे अरसे से उपयोग में नहीं लाए गए। इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन क्रशर में जनरेटर चल रहा था। 

उन्होंने बताया कि भरतकूप क्षेत्र के बिजली विमलेश कुमार, जेई दीपक कुमार सहित छह लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इनके संतोषजनक जवाब न मिले तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस संबंध में खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शिकायत पर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। इसमें विभाग का कोई रोल नहीं होता। 

उन्होंने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर बीस क्रशरों के संचालन पर रोक लगाई गई थी। इनमें से दस लाइसेंसों का नवीकरण कराकर चालू हो गए हैं। बताया कि जिन क्रशरों पर छापेमारी की गई थी, उनका नाम बंद क्रशरों में था। इनके संचालकों को नोटिस जारी कर पूछा जाएगा कि किस आधार पर इन्होंने क्रशरों का संचालन किया।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: वृहद रोजगार मेले में 45 अभ्यर्थी चयनित, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में मिली जॉब

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना