सुल्तानपुर: लकड़ी काटते समय पेड़ से गिरा मजदूर, हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के हेमनापुर गांव में पेड़ काटते समय एक मजदूर की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोमिनपुर गांव में मुख्तार बाबा के यहां हाते के अंदर महुआ का पेड़ था। जिसे काटने के लिए रंजीत (27) पुत्र रामदीन निवासी हेमनापुर को बुलाया गया था। महुआ के पेड़ को काटते समय रंजीत का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से नीचे गिर गया। आनन-फानन में मौजूद लोग रंजीत को वलीपुर पीएचसी ले गए, जहां हालत खराब देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 वहीं हालत ज्यादा बिगड़ी देखकर जिला अस्पताल से परिजन रंजीत को लखनऊ लेकर जा रहे थे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। वलीपुर चौकी इंचार्ज आरके ओझा मौके पर पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। मृतक की पत्नी रीता का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि घर में कमाने वाला रंजीत इकलौता था। तीन बच्चों में दो लड़की व एक लड़के के सिर से पिता का साया हट गया है।

यह भी पढ़ें - अयोध्या: विदेश से आने-जाने वालों पर होगी पैनी नजर-डीएम

संबंधित समाचार