अयोध्या: गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बीकापुर/ अयोध्या। बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित एक पान भंडार की गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

चोर दुकान में रखी नगदी सहित हजारों का सामान बटोर ले गए। जब के बगल में स्थित मलेथू कनक तिराहे पर रात में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी रहती है। शुक्रवार सुबह दुकान पर आने के बाद दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी हुई। एक महीना पहले भी इस दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है। इसके अलावा बीकापुर में अन्य कई दुकानों में भी पूर्व में चोरी से घटनाएं घटित हो चुकी हैं। कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली है, जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -KGMU Convocation: 41 मेधावियों को मिले मेडल, बेटियों ने मारी बाजी, दो एलुमनाई को मिली डीएससी की उपाधि 

संबंधित समाचार