KGMU Convocation: 41 मेधावियों को मिले मेडल, बेटियों ने मारी बाजी, दो एलुमनाई को मिली डीएससी की उपाधि

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का 18वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की। कार्यक्रम के दौरान 41 मेधावियों को मेडल प्रदान किए गये। मेडल पाने वालो में सबसे अधिक संख्या बेटियों की है। 23 लड़कियों को तो वहीं 18 लड़कों को मेडल मिले हैं। इसके अलावा एक सीनियर फैकल्टी को भी मेडल देकर सम्मानित किया किया गया। 

इस बार दीक्षांत के मौके पर 2 एलुमनाई को डी-एससी की उपाधि दी गई। इनमें पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित ब्रिगेडियर डॉ. अनिल कोहली और अमेरिका बेस्ड क्लीनिकल मेडिसिन के सीनियर एक्सपर्ट डॉ. मोन जैदी को ये उपाधि मिली है। 

इन्हें मिले मेडल
- 20 गोल्ड मेडल एमबीबीएस मेधावियों को
-  10 गोल्ड मेडल बीडीएस छात्रों को 
- 3 सिल्वर मेडल मेडिकल छात्रों को 
- 4 सिल्वर मेडल डेंटल छात्रों को प्रदान किए गये।

संबंधित समाचार