BBAU News: फीस जमा न होने से SC-ST छात्रों की छूटी परीक्षा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ( बीबीएयू ) के एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान समाज कल्याण विभाग से न होने से विवि ने इन्हें सेमेस्टर परीक्षा में बैठने से मना कर दिया है।

इन छात्रों ने विवि में धरना भी दिया, लेकिन परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी के आश्वासन पर मंगलवार को छात्रों ने धरना स्थगित कर दिया था। इसके बावजूद अभी तक इन छात्रों की परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है, जबकि दूसरे छात्रों की परीक्षा हो चुकी है।

शुक्रवार को भी परीक्षा कार्यक्रम जारी न होने से नाराज छात्रों का कहना है कि परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाए नहीं तो छात्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे। इसके साथ ही छात्रों ने कुलपति, एससी एसटी आयोग समेत दूसरे फोरम को इसकी शिकायत कर परीक्षा में बैठने के अनुमति मांगी है। 

उनका कहना है कि एलएलबी और बीटेक के एक वर्ष की फीस एक लाख 20 हजार है। जबकि छात्रों को समाज कल्याण विभाग से 22 हजार दिया गया है। यह सभी गरीब बच्चे हैं। यह विवि की फीस जमा करने में असमर्थ हैं। छात्रों ने बताया कि 2020-21 और 2021-22 सत्र की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:-मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, One Rank One Pension योजना में किया गया रिवीजन, अब 25 लाख लोगों को होगा फायदा

संबंधित समाचार