रामपुर: मुमताज बाबुल हॉकी ट्रॉफी पर दिल्ली इलेविन का कब्जा
फिजिकल कालेज स्टेडियम पर आठ दिन से हो रहे टूर्नामेंट में देश की नामचीन टीमों ने किया प्रतिभाग
रामपुर, अमृत विचार। प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली की टीम ने कोर ऑफ सिंगनल जालंधर की टीम को 4-3 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी सौंपी। फाइनल मैच देखने के लिए भारी संख्या में हॉकी प्रेमी स्टेडियम पहुंचे।
यह भी पढ़ें- रामपुर: जैन समाज के लोगों ने झारखंड सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
फिजिकल कालेज स्टेडियम पर शनिवार को स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के आठवें दिन शनिवार को दिल्ली और कोर आफ सिंगनल जालंधर की टीमों के बीच खेला गया फाइनल मैच खासा संघर्षपूर्ण रहा। मैच शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिए।
मैच इतना कांटे का हुआ की पहले हॉफ में दोनों ही टीमें 0-0 से बराबर पर रहीं। दूसरे हॉफ के 34वें मिनट में दिल्ली के नवीन ने गोल कर खाता खोला। मैच के तथा 55वें मिनट में जालंधर के अरुण ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। पूरे समय दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर रहीं। अंपायर ने पेनाल्टी शूट कराया जिसमें दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर रहीं।
अंत में सडेंथ डेथ के जरिए फैसला हुआ जिसमें दिल्ली ने कोर आफ सिंगनल जालंधर को 4-3 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मैच की अंपायरिंग मोहम्मद सलीम और सुनील कुमार ने की टेक्निकल टेबिल का कार्य दुर्गा प्रसाद ने देखा। इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दूर-दूर तक रामपुर हॉकी खेल के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है और इसके लिए जरूरी है हॉकी की नर्सरी तैयार की जाए ताकि, हॉकी को फिर वही पुरानी पहचान मिले। टूर्नामेंट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी मुख्तार खां ने टूर्नामेंट की रिपोर्ट पढ़ी और तथा मुख्य अतिथि समेत तमाम खिलाड़ियों और हॉकी प्रेमियों का आभार जताया।
इससे पहले मैच के दौरान मैदान पर मौजूद खोरिया क्लब के पदाधिकारियों ने कमेंट्स कर खूब मनोरंजन किया। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और पुलिस अधीक्षक को खोरिया क्लब के शमीम खां, यूसुफ पीर और उनके साथियों ने सम्मानित किया।
मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में हॉकी मैदान पर खेल शुरू होने से पूर्व सनवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के आने पर स्वागत गान प्रस्तुत किया इसके बाद चक दे इंडिया गीत पर लोग थिरक उठे और हॉकी मैदान पर पूरी तरह से हॉकी का माहौल बन गया।
हॉकी मैच में यह रहे मौजूद
वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां, इकबाल खां, आरिफ खां, आसिफ खां, फरहत खां, अरशद गुड्डू, अमीर खां, फारुख खां, जमशेद आगा, इशरत अली, जोजफ खां, नफीस खां, सज्जाद खां, इरफान खां, इकबाल खां,डा. मोहम्मद शुऐब अली, अय्यूब खां, आसिफ खां, मारूफ खां, यासीन खां, जुनैद खां, मंसूर अली, आदिल मियां, सलमान मियां, तनवीर खां, जुनैद खां समेत काफी संख्या में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे। मैच की कमेंट्री नासिर खा एडवोकेट ने की।
यह भी पढ़ें- रामपुर: घर में घुसकर किशोरी की हत्या करने में छह लोगों को उम्रकैद
