बरेली: युवक के मोबाइल व्हाट्सएप चैट ने खोले मौत के राज, मुकदमा दर्ज
5 लोगों पर ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
बरेली,अमृत विचार। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढकिया डाम में हुए जहर खाकर जान देने वाले मामले में व्हाट्सएप चैट सामने आने से एक नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई ने गांव की एक युवती समेत पांच लोगों पर ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया और कोर्ट के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: वार्षिकोत्सव ''''तारे जमीं पर'''' दिव्यांग बच्चों ने दिखाई मनमोहक प्रस्तुति
शीशगढ़ के गांव ढकिया डाम के रहने वाले विनय गंगवार उर्फ विक्की की गत 10 नवंबर को जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। उसके भाई ने बताया कि जब मृतक का मोबाइल उन लोगों ने देखा तो पता चला कि गांव की ही एक लड़की ने उसे प्रेम जाल में फंसा रखा था और लड़की अपने घर वालों के साथ मिलकर विक्की को ब्लैकमेल करके रुपए व सामान की वसूली करती थी। आरोप है कि वह आठ लाख भी वसूल चुके थे और मांगे पूरी ना होने पर झूठे मुकदमे में फंसाने व जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे थे।
धमकी देने व पैसे ट्रांसफर करने के सबूत मृतक के मोबाइल से उसके भाई को मिले हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो उन्होंने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर शीशगढ़ पुलिस ने गांव के ही नेहा गंगवार, प्रीति गंगवार, सुमित, केंद्र पाल, रजनीश कुल 5 लोगों पर 306 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: धूमधाम से मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
