बरेली: सोनू सागर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जोगीनवादा में हुए सोनू सागर हत्याकांड में बारादरी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। 26 नवंबर को बारादरी के जोगीनवादा के रहने वाले 22 वर्षीय सोनू सागर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
ये भी पढ़ें- बरेली: 29 दिन बाद नदी में मिली सोनू सागर की डेड बॉडी, इलाके में हड़कंप
वहीं काफी खोजबीन के बाद 24 दिसंबर को सोनू सागर का शव थाना फतेहगंज पश्चिमी में भाकडा नदी से बरामद हुआ। जिसके बाद आज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बता दें गिरफ्तार हुए आरोपियों में अरविन्द कुमार, सचिन, चांदनी और अंकुश शाहू उर्फ राजा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: विधायक कार्यालय के नीचे अतिक्रमण हटाने में बाधा बनी महिलाएं
