राहुल गांधी के संदेश को साकार करते हुए राज्य की जनता को देंगे पैकेज: CM Gehlot

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी एवं हिंसा को कम करने के लिए राहुल गांधी द्वारा दिये गये मैसेज को साकार करते हुए वह राज्य की जनता को शीघ्र ही पैकेज देंगे।

ये भी पढ़ें- पशु कल्याण बोर्ड में नामांकित सांसदों को ‘लाभ के पद’ प्रावधानों से छूट दी जानी चाहिए: संसदीय समिति

गहलोत ने रविवार को भरतपुर में महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के अवसर पर ट्रैफिक चौराहा स्थित महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर आम सभा को संबोधित करते गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेकर कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को सौगात दी है। अब दूसरे राज्य भी इसे लागू कर रहे हैं। सरकार इसके अलावा बुजुर्गों- विधवाओं को भी पेंशन दे रही है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सोशल सिक्योरिटी दी है। देश में जबरदस्त महंगाई है। महंगाई की मार कम हो सके इसके लिए जनता को पैकेज देंगे। राहुल गांधी का मैसेज यही है, देश में महंगाई कम हो, बेरोजगारी कम हो, हिंसा न हो, सभी लोग प्यार मोहब्बत से रहें। ऐसे में राजनेताओं को समाज सेवा करनी है, समाजिक सरोकार निभाने हैं। इस दौरान सीएम गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, मंत्री सुभाष गर्ग, मंत्री भजन लाल मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री ने आजादी के बाद पहली बार भरतपुर संभाग को मिले सबसे ज्यादा बजट की चर्चा करते कहा कि संभाग में सरकार ने खूब विकास किया है। चार साल में रिकॉर्ड कॉलेज खोले गए हैं। संभाग आगे बढ़ रहा है। भरतपुर संभाग आगे बढ़े इसके लिए पर्याप्त राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया गया है।

सभा को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसानों के लिए सरकार काम कर रही है, सभी सेक्टर के अंदर सरकार अच्छा काम रही है, कोरोना में राजस्थान के मॉडल की चर्चा रही। कोरोना काल में कितने लोगों की जान बचाई। 

ये भी पढ़ें- विश्व भारती द्वारा प्रोफेसर की ‘अलोकतांत्रिक’ बर्खास्तगी का शिक्षक संघों ने किया विरोध 

 

संबंधित समाचार