जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकवादी का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारुद बरामद
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले की मेंढर तहसील में रविवार को एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मेंढर के सलवा और बेहरा इलाकों में पुलिस और सेना ने संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।
इसी दौरान एक व्यक्ति रूकने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और तलाशी में उसके पास हथियार और गोलाबारुद बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच में जुट गयी है।
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी के संदेश को साकार करते हुए राज्य की जनता को देंगे पैकेज: CM Gehlot
