हरदोई: गन्ने लदे ट्रक से कुचल कर दो बाइक सवारों की मौत, परिजनों में कोहराम

हरदोई: गन्ने लदे ट्रक से कुचल कर दो बाइक सवारों की मौत, परिजनों में कोहराम

हरदोई। शहर से काम करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे राजमिस्त्री को गन्ने से लदे ट्रक ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे एक की वही पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को ज़ख्मी हालत में मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के राभा गांव निवासी 35 वर्षीय हाशिम पुत्र अख्तर राजमिस्त्री था। रविवार को हाशिम और उसी गांव का 50 वर्षीय इदरीस काम करने शहर आए हुए थे। जहां से शाम को बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में हरियावां थाने के बिल्हारी गांव के पास सामने से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक ने बाइक में सीधी टक्कर मारते हुए दोनों बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया। 

इस हादसे में हाशिम की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा इदरीस बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए ज़ख्मी इदरीस को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।

इस बारे में एसएचओ हरियावां ने बताया है कि ज़ख्मी इदरीस की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही हाशिम और इदरीस के घरों में कोहराम मच गया। हाशिम के परिवार में उसकी पत्नी नग़मा के अलावा दो बेटी और दो बेटे हैं। वहीं इदरीस के घर वालों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-घर वापसी: खुर्जा में क्रिसमस डे पर 100 लोगों ने त्यागा ईसाई धर्म, फिर बने हिंदू

ताजा समाचार

बिहार: स्कूल परिसर में छात्र का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, पुलिस हिरासत में 3 लोग
यूपी में 12वीं के टॉपर छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई होगी आसान, इस स्कॉलरशिप योजना में मिलेंगे प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये 
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 2024 में ही नहीं 2029 में भी मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत को मिल रहा फायदा 
टेक्सास में पुल से टकराई ईंधन ले जा रही नौका, 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका
केशव मौर्य ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हार रहे हैं