हरदोई: पुलिस पर फिर बरसे भाजपा विधायक, सोशल मीडिया पर लिखी यह बड़ी बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने पिहानी कोतवाली में भाजपाइयों के आपस में भिड़ने और मारपीट के मामले में इलाकाई पुलिस की नाकामी बताते हैं एक बार फिर फेसबुक अकाउंट पर यूपी पुलिस को खरी-खरी कह डाली।

बताया गया है कि पिहानी में भाजपा के दो गुटों के बीच मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि कोतवाली के अंदर जमकर गाली-गलौज किया गया। बीच रास्ते में हुई मारपीट और कोतवाली में की गई गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक के अपने अकाउंट पर इसके लिए पिहानी पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए यूपी पुलिस को घेरा है। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। फिलहाल वायरल वीडियो से पिहानी के भाजपाइयों की काफी किरकिरी हो रही है।

ये भी पढ़ें - हरदोई: पेट्रोल छिड़क कर जलाये गए पूर्व सभासद के बेटे की हुई मौत

संबंधित समाचार