हरदोई: पेट्रोल छिड़क कर जलाये गए पूर्व सभासद के बेटे की हुई मौत
36 हज़ार की उधारी मांगने पर दिन-दहाड़े दिखाई गई ऐसी दरिन्दगी
हरदोई, अमृत विचार। उधार के रुपये मांगने पर पूर्व सभासद के बेटे के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था। बुरी तरह झुलसने पर उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया था। जहां रविवार की देर रात सातवें दिन उसकी ज़िंदगी ने मौत से हार मान ली। मौत की खबर आते ही साण्डी में सनसनी फैल गई।
बताया गया है कि 19 दिसंबर को साण्डी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज की पूर्व सभासद गुड्डी देवी पत्नी रन्नू का 20 वर्षीय पुत्र पंकज अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच वहीं के कुछ युवक उसके पास पहुंचें और पंकज के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर माचिस जला कर उसके ऊपर फेंक दी। जिससे वह धूं-धूं कर जलने लगा। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। बुरी तरह झुलसे पंकज को पहले सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया। उसका वहीं इलाज चल रहा था।
रविवार की देर रात को सातवें दिन पंकज की इलाज के दौरान मौत हो गई। पंकज की मां पूर्व सभासद गुड्डी देवी ने जारी हुए वीडियो में वारदात के बारे में सब कुछ बताया और उसने एक-एक हमलावरों के नाम भी गिनाए थे। पंकज की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां गुड्डी देवी बेहोश हो कर गिर पड़ी। उसके घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -बांदा: मासूम बालिका से दुराचार का युवक ने किया प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार
