शाहजहांपुर: नौ इंच पीछे खिसकाया गया हनुमान मंदिर, देखने को लोगों का लगा हुजूम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, तिलहर/शाहजहांपुर। कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर मंगलवार को हवन पूजन के साथ मंदिर को पीछे खिसकाने का काम शुरू कर दिया गया है। जैक के सहारे मंदिर को पहले दिन नौ इंच पीछे किया गया। मंदिर को अपनी जगह से हटाने की प्रक्रिया को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मंदिर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

नेशनल हाईवे स्थित कछियानी खेड़ा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए हरियाणा की जय दुर्गा ग्रुप कंपनी के द्वारा जैक लगाने की प्रक्रिया को कई दिन पहले पूरा कर लिया गया था। कंपनी के सुपरवाइजर कुलवीर सिंह ने बताया कि मंदिर की लगी सभी दीवारों पर जैक के नीचे रेलवे पटरी चैनल लगा दिए गए हैं।

मंगलवार को अधिकारियों से हरी झंडी मिलते ही मंदिर को पीछे खिसकने काम शुरू कर दिया गया। मंदिर के पीछे लगभग पांच फिट गहराई के विशाल गड्ढे में मसाले एवं ईटों की फाउंडेशन बनाकर पहले ही तैयार किया जा चुका है। रेलवे पटरी और लोहे के गाटर पर मंदिर को पीछे खिसकाने का कार्य हनुमान जी के दिन यानि मंगलवार से शुरू किया गया है।

मंगलवार को मंदिर शिफ्टिंग देखने की जानकारी मिलते हुए लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया। लोगों की भीड़ को देखते हुए सीओ बीएस वीर कुमार व कोतवाल राजकुमार शर्मा ने मंदिर के आसपास से लोगों को हटवाया। इसके बाद ही मंदिर को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो पाई।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि मंदिर से सभी की आस्था जुड़ी हुई है, इसलिए मंदिर को कोई क्षति न पहुंचे, इसके लिए प्रतिदिन मंदिर को धीरे-धीरे पीछे ले जाया जाएगा। एसडीएम राशि कृष्णा ने बताया कि मंगलवार को लगभग नौ इंच मंदिर को पीछे खिसकाया गया है। इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद 

संबंधित समाचार