लखनऊ: मदरसों में शुक्रवार को ही जारी रहेगा साप्ताहिक अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

चेयरमैन ने प्रस्ताव देने वाले बोर्ड सदस्य को बताया मानसिक बीमार

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार या रविवार को साप्ताहिक छुट्टी को लेकर मदरसा बोर्ड के अंदर ही विवाद छिड़ गया है। वहीं बोर्ड के अफसर छुट्टी के दिन को लेकर आपस में ही भिड़ गए हैं। बता दें कि 24 दिसंबर को यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने वाला वार्षिक कैलेंडर जारी किया था। जिसके बाद से बोर्ड के अंदर विवाद बढ़ गया। वहीं शुक्रवार की बजाय रविवार को छुट्टी का प्रस्ताव रखने वाले बोर्ड के सदस्य कमर अली ने बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद पर बिना आपसी रजामंदी के कैलेंडर जारी किए जाने का इल्जाम लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है। 

बोर्ड सदस्य कमर अली का कहना है कि डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने बोर्ड के अन्य सदस्यों से राय लिए बिना साल 2023 के लिए मदरसों की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि 20 दिसंबर को हुई बोर्ड की बैठक में उन्होंने मदरसों की छुट्टी शुक्रवार की जगह  रविवार को करने का प्रस्ताव रखा था और बोर्ड अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि इस प्रस्ताव पर जनवरी में होने वाली बोर्ड की पूर्ण बैठक में फैसला लिया जाएगा। वहीं उन्होंने बिना किसी से राय लिए अपनी मनमानी से साल 2023 के लिए मदरसों की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया। 

वहीं मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने अमृत विचार से बातचीत करते हुए बताया कि बोर्ड बैठक में रविवार को छुट्टी का कोई भी प्रस्ताव नहीं आया था। बोर्ड सदस्य कमर अली ने इस बात को बाहर आकर सड़कों पर लोगों को बताया है। इन्होंने ऐसा कोई भी प्रस्ताव बैठक के दौरान नही रखा। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड सदस्य कमर अली का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उन्हें अपना इलाज करवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश के 107 आईएएस अफसर प्रोन्नत, पूरी हुई डीपीसी

संबंधित समाचार