तुनिषा की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए: आठवले

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

ठाणे। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां से ठाणे जिले के भायंदर स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की। तुनिषा ने 24 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आरोपी शीजान खान को सख्त सजा देने और मृतका की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। शर्मा (21) पालघर जिले के वसई स्थित टेलीविजन सीरियल के सेट पर बने शौचालय में फंदे से लटकी मिली थी और उनके सह अभिनेता खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को पकड़ा गया था। खान इस समय पुलिस हिरासत में है। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा डीजीपी: इस साल पकड़े गए 880 साइबर अपराधी,  44 करोड़ रुपये की हुई बरामदगी  

तुनिषा की मां वनिता से मिलने के बाद संवाददताओं से बातचीत में आठवले ने कहा, तुनिषा ने आत्महत्या की क्योंकि शीजान ने उन्हें धोखा दिया। उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, मां इस घटना से पूरी तरह से टूट गई हैं। राज्य सरकार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए। मेरी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) उन्हें तीन लाख रुपये देगी। हम चाहते हैं कि सरकार, उज्ज्वल निकम को विशेष अभियोजक के तौर पर नियुक्त करे ताकि तुनिषा के लिए न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

ये भी पढ़ें- भारत का खनिज उत्पादन अक्टूबर में बढ़ा 2.5 प्रतिशत 

 

संबंधित समाचार