जौनपुर: आक्रोशित कोटेदारों ने सांसद संजय सिंह का पुतला फूंका

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जौनपुर, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद द्वारा देश के राशन विक्रेताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश के कोटेदारों समेत जौनपुर कोटेदार संघ के पदाधिकारियों ने उनका पुतला फूंका। 

पदाधिकारियों ने कहा कि इनकी पार्टी द्वारा दिल्ली प्रदेश में अनाज चोरी का कार्यक्रम बनाया गया था। जिसको लेकर दिल्ली के कोटेदार न्यायालय की शरण में गये। न्यायालय ने आम आदमी पार्टी की चोरी की योजना बन्द कर दी जिससे बौखलाकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा राज्यसभा में जो वक्तव्य दिया है वह बहुत ही निन्दनीय है। 

हम राशन दुकानदार इनका चुनाव में भी जमानत जप्त कराने का काम करेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दयाशंकर निगम के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला महासचिव पदमाकर उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह, राजकुमार यादव, समीउल्ला, सन्तोष कुमार गुप्ता, अशोक जायसवाल, दीनानाथ चौबे, अनुज जायसवाल, आफताब अहमद, कृष्ण कुमार जायसवाल, ओम प्रकाश सिंह, सन्तोष यादव, राकेश मौर्या, राधेश्याम गुप्ता, विनोद जायसवाल, रमेश सोनकर, सभाजीत प्रधान, सन्तोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 


ये भी पढ़ें - OBC आरक्षण: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची UP सरकार, दाखिल की अर्जी 

संबंधित समाचार