Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी का आयोग ने लिया संज्ञान
सांपला ने अधिकारियों को चेताया है कि यदि कार्रवाई रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे दी गयी दीवानी अदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकेगा और दिल्ली में आयोग के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन जारी कर सकेगा।
चंडीगढ़। टेलीविजन शो 'बिग बॉस 16' के प्रतियोगी विकास मानकतला के एक एपिसोड में अन्य प्रतियोगी अर्चना गौतम के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने कड़ा संज्ञान लेते हुए, महाराष्ट्र के अधिकारियों, मुंबई पुलिस आयुक्त और शो से जुड़ी निर्माण कंपनियों को नोटिस जारी किया है और उनसे इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सात दिनों में प्रस्तुत करने को कहा है।
ये भी पढ़ें:-तुनिषा की मौत का मामला : अदालत ने आरोपी शीजान खान की एक दिन और बढ़ाई पुलिस हिरासत
एक ट्विटर पोस्ट में गौतम की टीम ने कहा था कि मानकतला ने उन्हें 'नीच जाति के लोग' कहा। कानून के अनुसार, यह स्पष्ट रूप से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। आयोग अध्यक्ष विजय सांपला के यहां जारी बयान के अनुसार सोशल मीडिया पोस्ट से प्राप्त सूचना के आधार पर आयोग ने सचिव (केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय), महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त (मुंबई), कार्यकारी अधिकारी (एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड) को उक्त मामले की जांच करने और पांच जनवरी तक तथ्यों पर आधारित कार्रवाई की रिपोर्ट डाक या ई-मेल के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
सांपला ने अधिकारियों को चेताया है कि यदि कार्रवाई रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे दी गयी दीवानी अदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकेगा और दिल्ली में आयोग के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन जारी कर सकेगा।
ये भी पढ़ें:-ZEE5 पर इस दिन रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म उंचाई
