Border Gavaskar Trophy : भारत दौरे से पहले अभ्यास मैच की नहीं खेलेगी ऑस्ट्रेलिया, इस रणनीति के साथ पिच पर उतरेगी टीम

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया कि वह बड़ी टीम लेकर भारत जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की गेंदबाजी के अगुआ मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि विदेशी दौरों से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने की उनकी रणनीति भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी कारगर साबित होगी।

ये भी पढ़ें:-आंद्रीस्कू ने एडिलेड इंटरनेशनल में मुगुरुजा को हराया

19 साल में पहली बार भारत में सीरीज जीतना ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच खेलने की संभावना नहीं है और वह नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से एक सप्ताह पूर्व ही भारत आएगा। मैकडोनाल्ड ने कहा कि भारत जाकर अभ्यास मैच खेलने और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने से अधिक महत्वपूर्ण मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहना है। ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य 19 साल में पहली बार भारत में श्रृंखला जीतना है। 

अभ्यास मैच नहीं खेलने की रणनीति
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमने विदेशी दौरों पर पिछली कुछ श्रृंखलाओं में अभ्यास मैच नहीं खेलने की रणनीति अपनाई है। हमें लगता है कि हमारी टीम को इस तरह के मैच अभ्यास की जरूरत नहीं है। हम पहले टेस्ट मैच से एक सप्ताह पूर्व ही भारत जाएंगे। हम तैयारियों पर बहुत अधिक समय खर्च नहीं करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया का पिछले साल मार्च में पाकिस्तान दौरे के समय अपनाई गई इसी तरह की रणनीति कारगर साबित हुई थी और तब उसने तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी।

फिटनेस बरकरार रखना है जरूरी
ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान मेलबर्न में शिविर में विशेष रूप से तैयार पिचों पर अभ्यास किया और वह रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में से एक सप्ताह पूर्व ही पाकिस्तान पहुंचा था। मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमें लगता है कि तैयार होने और चार टेस्ट मैचों की पूरी श्रृंखला के दौरान फिटनेस बरकरार रखने के लिए एक सप्ताह का समय पर्याप्त है। हमने ऐसा करके पाकिस्तान में सफलता हासिल की थी। हमने वहां पहले मैच से पूर्व काफी कम समय बिताया था।

अभ्यास मैच खेलने के बजाय शिविर लगाने की योजना
ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भारत दौरे से पहले उन खिलाड़ियों के लिए सिडनी में तीन दिवसीय शिविर लगाने की योजना बनाई है जो बिग बैश लीग में नहीं खेल रहे हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा कि  हम अपनी परिस्थितियां तैयार कर सकते हैं। हमने पूर्व में पाकिस्तान दौरे से पहले ऐसा किया था। हमने ऐसे विकेट तैयार किए थे जो हमारे उद्देश्य के अनुकूल थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय मैदानकर्मियों के साथ काम करने से हमें वास्तव में मदद मिलती है। हमें लगता है कि अभ्यास मैच खेलने के बजाय हमें इससे अधिक सहायता मिल सकती है।

आखिरी बार 2004-05 ट्रॉफी जीती थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आखिरी बार 2004-05 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। वह 2017 में पुणे में पहला टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला जीतने की स्थिति में पहुंचा था लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार वापसी करके 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने उस समय दुबई में आईसीसी अकादमी में विशेष रूप से तैयार पिचों पर 10 दिन तक कड़ा अभ्यास किया था। उसने पुणे में पहले टेस्ट में से पूर्व भारत में नौ दिन बिताए थे।

बड़ी टीम लेकर भारत आएंगे मैकडोनाल्ड
मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया कि वह बड़ी टीम लेकर भारत जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की गेंदबाजी के अगुआ मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हां मुझे पूरा विश्वास है कि वह (ग्रीन) तब तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। हमें लगता है कि वह पहले टेस्ट में खेलने के लिए तैयार रहेगा। पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल स्वेपसन और टॉड मर्फी जैसे खिलाड़ियों को भी दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:-स्मृति मंधाना : एक बार फिर ICC ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के तौर पर किया नामांकित 

संबंधित समाचार