VIRAL VIDEO : मादा कंगारू और उसके बच्चे के बीच देखने को मिला ममता का सच्चा प्यार, ऐसे लगाया गले भावुक हुए यूजर्स

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

Amazing Viral Video। दुनिया में मां के प्यार की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। मां के प्यार की कोई सीमा नहीं होती है इस सच्चाई को कभी नकारा नहीं जा सकता है। ऐसा ही कुछ हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिला।

एक कंगारू मां  अपने बच्चे को प्यार से गले लगा रही है। जिसके प्यार और ममता ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वीडियो को एक बार देखने के बाद यूजर्स अपनी नजरें उस पर से हटा ही नहीं पा रहे हैं यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

मां के गले लगता कंगारू मां की ममता  ने हर किसी का जीता दिल

वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया जम कर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियों को  ट्विटर पर IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है। इस छोटी से क्लिप में एक मां और उसके बच्चे के बीच का प्यार दीखाया है। इस वीडियों में कंगारू मां अपने बच्चे को गले लगाती नजर आ रही है। मां और बेटे एक दूसरे को ऐसे गले लगा रहे हैं। देखने पर एसा लग रहा है। मानो जैसे कोई इंसान अपने बच्चे को गले से लगा रहा है। 

यूजर्स को खूब पसंद आया वीडियो जमकर किया शेयर 

फिलहाल बता दें कि इस वीडियो शेली पियर्सन नाम के एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।  वहीं क्लिप को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स खुद को रोक नहीं पाए और इस वीडियो को दोस्तों संग शेयर करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स कमेंट करते हुए मां के प्यार और ममता को दुनिया का अनमोल तोहफा बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कौन हैं बाबा वेंगा? जिन्होंने साल 2023 को लेकर की होश उड़ाने वाली भविष्यवाणियां

 

संबंधित समाचार