DGCA ने बीते साल एयरलाइंस, व्यक्तियों के खिलाफ 305 मामलों में की कार्रवाई
मुंबई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विभिन्न नियमों का पालन नहीं करने पर वर्ष 2022 में विभिन्न एयरलाइंस और व्यक्तियों के खिलाफ अर्थदंड लगाने समेत प्रवर्तन की 305 कार्रवाई की। डीजीसीए ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस साल प्रवर्तन की 305 कार्रवाई की गई। कार्रवाई की जद में विभिन्न एयरलाइंस, हवाईअड्डा परिचालक, उड़ान प्रशिक्षण संगठन आए हैं। ये कार्रवाई सुरक्षा नियमों और मानकों का पालन नहीं करने और विमान परिचालन में सुरक्षा के साथ समझौते करने की वजह से की गई।
ये भी पढ़ें- बिजली खपत दिसंबर में 11 फीसदी बढ़कर 121.19 अरब यूनिट रही
बयान के मुताबिक, उड़ान संबंधी मानकों के अनुपालन में गलती करने वाले पायलट, परिचालक दल के सदस्य, हवाई यातायात नियंत्रकों, विमान देखरेख इंजीनियर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ नियामक और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई। डीजीसीए ने कहा कि वर्ष 2022 में उसने विभिन्न एयरलाइन, हवाई अड्डा परिचालक आदि के खिलाफ 39 मामलों में 1.975 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया।
ये भी पढ़ें- GST संग्रह दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1.49 लाख करोड़ रुपये
