बरेली: वाहन बेचने के नाम पर दोस्त ने 2.80 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने अपने ही दोस्त को दूसरे युवक की कार बेच दी और उसे 2.80 लाख रुपये ले लिए। पीड़ित ने जब कार मांगी तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। पीड़ित की शिकायत पर किला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका के घर में घुसा प्रेमी, चलीं तलवारें

किला निवासी साहिल सैनी का कहना है कि जोगीनवादा के इरफान से उनकी दोस्ती थी। इरफान ने करीब साढ़े आठ महीने पहले 6.20 लाख रुपये में उनसे एक कार का सौदा किया था। कार उन्हें देकर इरफान ने 2.80 लाख रुपये ले लिए और कागजात देने के बजाय इकरारनामा लिख दिया। मगर यह कार दूसरे व्यक्ति की थी और उसकी शिकायत पर पुलिस उठा ले गई। उन्होंने आरोपी को कार उठा ले जाने की सूचना दी तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद उन्होंने रकम मांगी तो वह भी नहीं लौटाई। इस पर साहिल ने आरोपी के खिलाफ थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: party all night के बाद घूमने की बारी, साल के पहले दिन लोगों ने की जमकर मस्ती

 

 

संबंधित समाचार