बरेली: दहेज की खातिर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दहेज लोभियों ने महिला को मारपीट करके घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने तीन बार बोलकर तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मौलाना समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: वाहन बेचने के नाम पर दोस्त ने 2.80 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज

जसौली निवासी चमन आरा ने बताया कि उनका निकाह रामपुर के थाना पटवई के मोहल्ला घुइया तालाब निवासी पति जिक्र उर्र रहमान उर्फ पप्पू के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। बताया कि पति, जेठ सलमान, ननद नाहिदा मारपीट करते थे। इस प्रकरण में आरोपियों का साथ पति का दोस्त आमिर और मौलाना नाजिश देता है। 

24 फरवरी 2021 को पति ने उन्हें तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। उनके कपड़े व जेवर भी छीन लिए और तब से वह अपने मायके में रह रही हैं। पुलिस ने चमन आरा की शिकायत पर पति , जेठ, ननद, आमिर और मौलाना नाजिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका के घर में घुसा प्रेमी, चलीं तलवारें

 

संबंधित समाचार