कानपुर: छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, 5 युवकों के खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

घाटमपुर/ कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार शाम कोचिंग पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही 5 युवकों द्वारा दुष्कर्म की कोशिश की गई थी । किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटकर छात्रा ने परिजनों के साथ साढ़ थाने पहुंचकर तहरीर दी। 

तहरीर के मुताबिक वह रोज की तरह कोचिंग पढ़ने जा रही थी। जैसे ही वह महानीपुर मोड़ के पास पहुंची थी, कि गांव के ही रहने वाले देवेंद्र सिंह, अंकित सिंह, वैभव द्विवेदी और दो अज्ञात युवकों ने रास्ते में उसे रोक लिया। इसके बाद युवक जबरन उसे उठाकर रोड के पास खेत में ले गए। जहां पर युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस दौरान नाबालिग ने विरोध किया और शोर मचाया तो आसपास खेतों में मौजूद किसान इकठ्ठा होने लगे। लोगों को आता देख आरोपी नाबालिग को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। 
छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों से आपबीती बताई। 

साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -कानपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप  

संबंधित समाचार