लखनऊ : शीतकालीन अवकाश के बाद खुला लखनऊ विश्वविद्यालय
कक्षाओं में कम रही छात्रों की उपस्थिति, ग्राउंड व धूप में दिखी छात्रों की टोलियां
अमृत विचार, लखनऊ। शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से लखनऊ विश्वविद्यालय खुल गया। पहले दिन स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में सुबह की पाली में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही। छात्र-छात्राओं ने नववर्ष के पहले दिन परिसर की सैर की वहीं धूप में बैठ कर एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। वहीं छात्रों ने सेल्फी व गीत-संगीत का भी आनंद लिया।
सोमवार को पहले दिन स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में सुबह की पाली में उपस्थिति कम रही। भौतिक विज्ञान, दर्शन शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, डिफेंस स्टडीज सहित सहित कई विभागों में बहुत कम संख्या में विद्यार्थी पहुंचे। हालांकि शिक्षकों ने अपनी कक्षाएं लीं। अर्थशास्त्र विभाग में सुबह 8.25 मिनट पर एक फैकल्टी पढ़ाने के लिए भी मौजूद थीं, लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं आए। फिजिक्स विभाग में शिक्षक पढ़ाते नजर आए। डिफेंस स्टडीज विभाग में सेमेस्टर की कक्षाओं में सिर्फ आठ दस ही छात्र नजर आए। शिक्षकों ने उन्हें कक्षाओं के शेड्यूल और सिलेबस के बारे में बताया। शिक्षा शास्त्र में बीएड, एमएड की पढ़ाई शुरू हो गई। प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग में छात्र संख्या ठीक रही। कला एवं शिल्प और मैनेजमेंट में छात्र संख्या कम रहे। जो विद्यार्थी आए, उनकी कक्षाएं हुई।
महाविद्यालय के ललित कला विभाग में छात्र संख्या कम रही। विज्ञान संकाय की प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि पहले दिन स्नातक के बीएससी छात्रों की संख्या कम रही लेकिन छात्र आए और कक्षाएं समय से शुरू हुईं। वहीं परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की भी कक्षाएं लगीं। कम संख्या रही लेकिन छात्रों में उत्साह दिखा। कक्षाएं साढ़े सात बजे से शुरू हो गईं।
पहले दिन कक्षाओं का हाल जानने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय भी विभागों में पहुंचे। कुलपति ने विद्यार्थियों नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्राॅक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को नववर्ष के दूसरे दिन खुल गया है, लेकिन पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या कम रही। अभी छात्रावास से घर गए छात्र आ रहे हैं। मंगलवार व बुधवार से सभी छात्र व छात्राएं आना शुरू हो जाएंगे।
गुनगुनी धूप में बैठ कर छात्रों की मस्ती
कक्षाओं से छूटने के बाद छात्रों ने लविवि के परिसर में मस्ती भी की। कहीं छात्रों ने गिटार बजा कर नववर्ष का स्वागत गीत से किया तो कहीं छात्र व छात्राओं ने धूप में सेल्फी लेकर मस्ती की। साथ ही ज्यादातर छात्रों ने धूप में बैठक कर धूप का आनंद लिया।
नए साल के साथ गुलजार हुआ विधि विश्वविद्यालय
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नए साल के साथ गुलजार हो गया। छुट्टियों के बाद सोमवार को छात्र कक्षाओं में दिखे। वहीं छात्रों के भी छात्रावासों में आने की धीमी रफ्तार से कैंपस में भी चहल-पहल कम रही। इसके बावजूद भी सोमवार को कक्षाएं शुरू हो गई। वहीं परिसर में भी छात्र धूप में चहल कदमी करते दिखे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सूचना बोर्ड लगाए बिना खनन की अनुमति नहीं
