प्रयागराज से लखनऊ स्थापित होगा उच्च शिक्षा निदेशालय
रविशंकर गुप्ता अमृत विचार लखनऊ। योगी सरकार ने एतिहासिक कदम उठाते हुए प्रयागराज में स्थापित उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ में स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज को शासन के अनुभाग —5 से विशेष सचिव की ओर से चिठ्ठी भी भेज दी गई है। विशेष सचिव डॉ अखिलेश कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक को चिठ्ठी में लिखा है कि निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किया जाना है इस संबंध में उच्च स्तर पर निर्देश प्राप्त हुए हैं। ऐसे में शासन को तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये। बता दें कि इससे पहले भी उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ में स्थापित करने की फाइल चली थी, लेकिन किसी कारण से मामला लटक गया था। लेकिन इस बार शासन की ओर से निदेशक को पत्र भेजे जाने के स्पष्ट है कि उच्च निदेशालय अब अगला पता लखनऊ होगा।

ये भी पढे:—लखनऊ : पुनर्वास विवि में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर
