लविवि: प्रोफेसर आलोक राय ने दूसरी बार संभाला कुलपति का कार्यभार, शिक्षकों और प्रोफेसरों ने किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने मंगलवार को दूसरी बार कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया। आज सुबह वह विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्हें दोबारा से उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय में मौजूद प्रोफ़ेसर और शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रोफेसरों ने इस दौरान राज्यपाल के फैसले की भी सराहना की है।

 बता दें कि इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 30 दिसंबर को प्रोफेसर आलोक राय को लखनऊ विश्वविद्यालय का दोबारा कुलपति बनाए जाने की इतना करते हुए आदेश जारी किया था। राज्यपाल के आदेश के मुताबिक आलोक राय का दूसरा कार्यकाल भी अगले 3 वर्ष के लिए होगा।

प्रोफेसर कुलपति आलोक राय की कार्यशैली को राजभवन ने बेहतर मानते हुए उन्हें दोबारा कुलपति का दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय को न एक मूल्यांकन में ए डबल प्लस की ग्रेडिंग दिलाने में प्रोफ़ेसर आलोक राय की राजभवन ने सराहना भी की है।

यह भी पढ़ें:-राहुल की भारत जोड़ो यात्रा आज यूपी में करेगी एंट्री, प्रियंका गांधी भी होंगी साथ

संबंधित समाचार