लखनऊ : कारागार विभाग का भी नया प्रतीक चिन्ह जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जेल के कर्मी इस चिन्ह को वर्दी में दाहिनी ओर सीने पर नेम प्लेट के ऊपर धारण करेंगे

अमृत विचार, लखनऊ। कारागार विभाग को भी नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) मिल गया है। महानिदेशक (कारागार) ने इसे जारी किया है। इस चिन्ह के कारागार विभाग के सभी वर्दीधारी कर्मी इसे अपनी वर्दी पर लगाएंगे। नवम्बर 2022 माह में पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने उप्र पुलिस का भी लोगो (प्रतीक चिन्ह) जारी किया था।

खास बात यह है कि उप्र पुलिस का लोगो जारी करने का दिन मंगलवार था और कारागार विभाग द्वारा भी प्रतीक चिन्ह जारी करने का दिन भी वही है। पुलिस की भाषा में प्रतीक चिन्ह कोइनसिग्निया कहा जाता है। इस मौके पर डीपी जेल आनन्द कुमार ने कहा कि प्रदेश की जेलों में देश के लगभग 24 फीसदी बंदी हैं।

नि:संदेह प्रदेश के कारागार कर्मी पूरे देश में सबसे महत्वपूर्ण चुनौतीपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। कारागार विभाग ब्रिटिशकालीन जेलों की शोषक-उत्पीड़क छवि से उबरकर बंदियों के कल्याण सुधारात्मक गतिविधियों में अप्रतिम योगदान दे रहा है।

आजादी के 75वें गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव नववर्ष 2023 के शुभ अवसर पर कारागार विभाग द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के लिए जेल मैनुअल 2022 के पैरा 905 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कारागार विभाग के समस्त वर्दीधारी कर्मियों को कारागार विभाग का इनसीग्निया (प्रतीक चिन्ह) प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर प्रदेश कारागार के समस्त वर्दीधारी कर्मी को इस चिन्ह को वर्दी में दाहिनी ओर सीने पर नेम प्लेट के ऊपर धारण करेंगे। उत्तर प्रदेश कारागार विभाग के प्रतीक चिन्ह में काला लाल सफेद रंग का इस्तेमाल किया गया है। उसमें अशोक का लाट है। नीचे उत्तर प्रदेश कारागार लिखा है और बीच में दो चाभी की आकृति बनी हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : निगरानी समिति की सदस्य ने किया पालिका का निरीक्षण

 

 

 

संबंधित समाचार