रामपुर : आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में दरोगा की गवाही पूरी
एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही सुनवाई अब 5 जनवरी को होगी
रामपुर, अमृत विचार। आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को दरोगा अनुराग चौधरी पहुंचे। जहां उनकी गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में पांच जनवरी को होना है।
गौरतलब है कि बसपा और सपा के गठबंधन ने लोकसभा प्रत्याशी आजम खां को बनाया था। इस दौरान उन्होने जिले भर में जनसभाएं करके लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान उनके खिलाफ शहजादनगर थाने में भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को दरोगा अनुराग चौधरी वहां पर पहुंचे थे।
जहां उनकी गवाही पूरी हो गई। अब इस मामले में पांच जनवरी को सुनवाई होना है। इसके अलावा फैसल लाला ने भी कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे आजम खां को आरोपी बनाया गया था। मंगलवार को फैसल लाला कोर्ट पहुंचे, लेकिन जिरह पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले में नौ जनवरी को सुनवाई होगी। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि भड़काऊ भाषण मामले मे दरोगा अनुराग चौधरी की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में पांच जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बोलेरो की टक्कर से फैक्ट्री कर्मचारी की मौत
