अयोध्या : संत वासदेवराम साहिब की पुण्यतिथि पर लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
अमृत विचार, अयोध्या। रामनगर कालोनी में संत वासदेवराम साहिब की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर संत सतराम दास दरबार के साई नितिन राम ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह डाक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना भगवान का रुप बनकर लोगों की जान बचाई डाक्टरों का योगदान अतुलनीय है।
ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ साई वासदेव राम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। शिविर में अयोध्या आई हास्पिटल के डा. प्रशांत, डा. प्रदीप वर्मा, डा. एसके पाठक फिजीशियन, डा. प्रियंका न्यूरोपैथी, डा. कीर्त मदान, डा. अंकित स्वरूप, डा. गुंजा यादव, डा. राकेश मिश्र ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर में दरबार की ओर से नि:शुल्क दवा, चश्मे और जरुरतमन्द लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर साई महेश राम, शिवालय परिवार के महंत गणेश दास, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश अंदानी, अशोक मदान, गिरधारी चावला,भीमन दास, राजकुमार मोटवानी, भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर, राकेश तलरेजा, अमृत राजपाल, कपिल हासानी, समाजसेविका भारती सिंह, उमेश संगतानी, दिलीप बजाज व मुकेश रामानी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : ठंड का कहर, उल्टियां होने के बाद युवक को किया भर्ती, मौत
