हरदोई : ड्यूटी छोड़ कर नेतागिरी करने वाले की कसी जाएगी नकेल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कार्यालय के चक्कर काटने वाले सफाई कर्मियों की तैयार हो रही कुंडली

अमृत विचार, हरदोई। ड्यूटी से मुंह चुरा कर कार्यालय के चक्कर काटने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि गांवों में कई कई दिन तक सफाई कर्मचारी गैरहाज़िर रहते हैं। इससे गंदगी बढ़ रही है। सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया शासन से सख्त निर्देश हैं, सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी के समय सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक तैनाती स्थल पर मौजूद रहेंगे। इसके बावजूद कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर नेतागिरी करते मुख्यालय पर घूमते रहते हैं। इससे ग्रामीणों को गंदगी के बीच रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन भी प्रभावित हो रहा है।

डीपीआरओ ने श्री सिंह ने बताया सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पदाधिकारियों के माध्यम से समस्याए सुनने के लिए दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके बावजूद कई सफाई कर्मचारी साफ सफाई कर, बेवजह कार्यालय के चक्कर काटते हैं।

ऐसे में एक बार फिर से सभी एडीओ को नोटिस जारी किए हैं। सफाई कर्मचारी बिना उनकी अनुमति जनपद मुख्यालय पर नहीं आएंगे। आवश्यक कार्य होने पर सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष,मंत्री अथवा कोषाध्यक्ष पटल सहायक सुमन श्रीवास्तव या हीरालाल से वार्ता कर समस्या को नोट करवाएंगे। इसके बाद भी आवश्यकता होती है तो ही सफाई कर्मचारी विभागीय कार्यालय आएंगे। मनमानी करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-चोरी की वारदात: चोरों ने प्रधान के घर पर हाथ किया साफ

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई