कानपुर : प्रेमिका की हाथ की नस और अंगुली काटी, हाईवे पर फेंककर फरार हुआ प्रेमी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, कानपुर जाजमऊ थानाक्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट के पास बुधवार देर शाम एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से हाथ की नस अंगुली काटने के बाद उसे हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी बेहोश महिला को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया है, उसकी तलाश की जा रही है।

जाजमऊ संजय नगर निवासी महिला का पति मुंबई में नौकरी करता है। वह यहां अकेले रहती है। बुधवार शाम वह बाजार गई थी कि तभी उसके प्रेमी ने फोन कर उसे मिलने के बहाने लाल बंगला की तरफ बुला लिया। यहां बातचीत के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इससे आग बबूला प्रेमी ने महिला को एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए। इसके बाद बाएं हाथ की नस और दाएं हाथ की एक अंगुली काट दी और फिर हाईवे किनारे धक्का देकर फरार हो गया। राहगीरों ने महिला के हाथ से खून का रिसाव होता देख पुलिस को सूचना दी।

इस संबंध में जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि महिला ने होश में आने के बाद इलाके में ही रहने वाले सोनू नाम के युवक द्वारा हमला करने की जानकारी दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा : लापरवाही पर हटाए गए उमरी बेगमगंज थानाध्यक्ष

संबंधित समाचार