मेरठ : पांच साल की बच्ची का युवक ने किया किडनैप, CCTV में कैद हुई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मौके पर एसपी सिटी, सीओ, टीपी नगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले और युवक की पहचान करानी शुरू कर दी है।

मेरठ, अमृत विचार। टीपी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर में बुधवार देर रात एक घर से पांच साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया। गुरुवार सुबह परिजनों को एक युवक के द्वारा अपहरण करने की जानकारी मिली। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। 

ये भी पढ़ें:-मेरठ: कोल्ड ड्रिंक कलेक्शन एजेंट से 50 हजार की नकदी छीनी, पुलिस जांच में जुटी

रात में बच्ची घर से निकली
मुल्तान नगर निवासी वीरेंद्र कुमार के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिस कारण वह परिवार के लोगों के साथ पास में ही किराए के मकान में रह रहा है। बुधवार को परिजन सोए हुए थे। इसी बीच रात में किसी बीच बच्ची मानवी दरवाजा खोलकर  घर से निकल गई। 

सीसीटीवी में दिखाई दी बच्ची
मानवी रात को दरवाज़ा खोल कर घर से निकल गई। सुबह को जब बच्चे घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में बच्ची निर्माणाधीन मकान की ओर जाती दिखाई दी। बच्ची को अकेला पाकर एक युवक उसे उठाकर ले गया। इस पर परिजनों में हड़कंप मच गया। 

सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप
परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी सिटी, सीओ, टीपी नगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले और युवक की पहचान करानी शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना कि सीसीटीवी कैमरे में आए युवक की पहचान कर तलाश की जा रही है। जल्द बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: प्लॉट की बुनियाद खोदने के दौरान चपेट में आए दो मकान गिरे, हंगामा

संबंधित समाचार