बरेली: भाजपा में मुसलमानों का हित पूरी तरह सुरक्षित- कुंवर बासित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सर्किट हाउस पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा है कि भाजपा में मुसलमानों का हित पूरी तरह से सुरक्षित है। अल्पसंख्यकों के लिए राज्य व केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है। मुस्लिम समाज को डरने की जरूरत नहीं। उत्तर प्रदेश अब दंगा मुक्त प्रदेश है।

ये भी पढे़ं- बरेली: तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

गुरुवार दोपहर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार अल्पसंख्यक के हित में कार्य कर रहे हैं। भाजपा निकाय चुनाव कराने की तैयारी में थी लेकिन अन्य दल नहीं चाहते थे कि अभी चुनाव हों, इसलिए चुनाव का मामला कोर्ट लेकर गए। इससे पहले सर्किट हाउस में पहुंचने के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां कार्यकर्ताओं से मिले और उन्हें निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा। 

अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र हजियापुर में कुंवर बासित अली बतौर मुख्य अतिथि कंबल बांटने के कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने वहां 1000 गरीबों को कंबल बांटे। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोरा, उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इमरान खान, अफजाल, मोइन अंसारी, शकील अंसारी, जावेद अहमद, शाहनवाज, फरहान खान, ज़ुबैर राइन, हाजी साकिर, अनीस मियां, एजाज कुरेशी, खुर्शीद आलम, फरहा मुस्कान, रानी शबाना खान, सैयद फैसल, चांद बाबू, इंतजार अंसारी, अख्तर रजा आदि पहुंचे हुए थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: जाम से निजात दिलाने को बनी बैरिकेडिंग के नीचे से निकल रहे लोग

 

संबंधित समाचार