बरेली: एक सप्ताह की धुंध और कड़ाके की ठंड के बाद खिली धूप, लोगों ने लिया आनंद
बरेली,अमृत विचार। करीब एक सप्ताह से धुंध और कड़ाके की ठंड को झेल रहे जिले के लोगों को शनिवार को राहत मिली। लोगों ने कई दिन बाद निकली चटक धूप का खूब आनंद लिया। एक सप्ताह से नदारद सूर्य देव ने आज सभी को अपने दर्शन दे दिए। कड़ाके की ठंड में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
कड़ाके की ठंड ने एक सप्ताह से जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया था। लोग शीतलहर के कारण अपने घरों में दुपके बैठे थे। लेकिन आज शहर में धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली। हालांकि शीतलहर का सितम जारी रहा। ठड़ी हवा जाड़ो का अहसास कराती नजर आई। लोगों के साथ-साथ एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मियों ने धूप में बैठ कर इसका आंनद लेते नजर आए।
ये भी पढ़ें- बरेली: हाथ सेकते समय महिला के कपड़ों में लगी आग, दो मासूम भी झुलसे
