जौनपुर: आपूर्ति निरीक्षक ने किया राशन की दुकानों का निरीक्षण, दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शाहगंज /जौनपुर, अमृत विचार। सोंधी विकास खण्ड के अरगुपुर कला,लतीफपुर कोपा,बड़ागाँव व मलहज गांव में मुफ्त राशन वितरण का जायजा लेने शनिवार को पूर्ति निरीक्षक शाहगंज शिव शंकर यादव व पूर्ति निरीक्षक खुटहन व् सुइथाकला आशुतोष सिंह पहुँचे । सप्लाई इंस्पेक्टर ने वितरण में घटतौली ब्यवस्था की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोटेदार द्वारा वितरण की जा रहें मुफ्त राशन की जानकारी ली। इसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा विकासखंड खुटहन के गोबरहा,खालसा पट्टी,सोराया पट्टी, व सुईथाकला विकासखंड के हमज़ापुर, बुड़ुपुर, बॉसगाव, भगासा गांव पहुंचे जहां मौके पर खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण करने के साथ ही मौजूद कार्डधारकों से भी पूछताछ की गई।

कार्डधारकों से इस बात की भी जानकारी ली गई कि मुफ्त राशन वितरण में किसी कार्डधारक से पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं। अधिकारियों ने खाद्यान्न का तौल भी कराया।आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों को निर्देशित करतें हुए कहा कि राशन वितरण समय पर सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी घटतौली मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - UP: खेल विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर मांगे गए आवेदन, जानें योग्यता 

संबंधित समाचार