बरेली: बैंगलोर से लौटे पति-पत्नी हुए ट्रेस, जांच में नहीं हुई कोरोना की पुष्टि
3 जनवरी को लौटे थे दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रेसिंग के दौरान हुई जानकारी
बरेली, अमृत विचार। विदेश में कोरोना के एक बार फिर पलटवार के बाद शासन गंभीर हो गया है बीते दिनों शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में जिन देशों में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 से संक्रमित मरीज सामने आए हैं वहां से लौटने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है इसी क्रम में शनिवार को बेंगलुरु से लौटे दंपति सर्विलांस सेल द्वारा ट्रेस किए गए हैं हालांकि दोनों में ही कोविड-19 कोई भी लक्षण नहीं है।
3 जनवरी को दिल्ली में किये गए ट्रेस
बेंगलुरु से लौटने के बाद 3 जनवरी को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली में दंपति को ट्रेस कर जानकारी जुटाई गई थी हालांकि दंपति की बेंगलुरु में आरटी पीसीआर जांच होने के बाद रिपोर्ट मिलने के बाद वहां से भेजा गया था। दंपति शहर के वीर सावरकर नगर के रहने वाले हैं।
बेंगलुरु से लौटे दंपति को ट्रेस किया गया दोनों शहर के वीर सावरकर नगर के रहने वाले हैं हालांकि बेंगलुरु से आने के दौरान उन्होंने जांच कराई थी दोनों ही मरीजों में कोविड के कोई लक्षण नहीं है---डॉक्टर अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल।
यह भी पढ़ें- बरेली: शराब के नशे में धुत सिपाही! होटल पर खाया खाना...रुपए मांगने पर मालिक को मिलीं गंदी-गंदी गालियां, VIDEO वायरल
