पिकनिक मनाकर लौट रहे थे दोस्त, खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, 11 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

हैलाकांडी। असम के करीमगंज जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि हादसा शनिवार शाम राताबाड़ी इलाके में तब हुआ जब युवकों का एक समूह पड़ोसी हैलाकांडी जिले के कतलीचेर्रा इलाके में पिकनिक मनाकर लौट रहा था। 

ये भी पढ़ें- जी -20 सम्मेलन की तैयारी, सभी काम समय से पहले पूरे करने के निर्देश

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आफताब उद्दीन लस्कर और विश्वजीत लोहार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, घायलों को पहले कटलीचेरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि पास के राताबाड़ी थाने की पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया। 

ये भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण 480 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुईं : रेलवे 

 

 

संबंधित समाचार