लखनऊ : बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने गाड़ियों को मारी टक्कर, कई वाहन क्षतिग्रस्त
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के अलीगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत रविवार की दोपहर उस वक्त भगदड़ मच गई। जब अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने एकाएक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तमाम गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
हालांकि इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं कर रहा है। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ पुलिस ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
#लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 8, 2023
राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, साठ फिटा रोड पर ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कई गाडियों को रौंदा, कई वाहन क्षतिग्रस्त, चालक घायल pic.twitter.com/5f2mglRELX
#लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 8, 2023
राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, साठ फिटा रोड पर ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कई गाडियों को रौंदा, कई वाहन क्षतिग्रस्त, चालक घायल pic.twitter.com/5f2mglRELX
आपको बता दें कि यह दुर्घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत साठ फिटा रोड पर हुई है। प्रत्यशदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई है जिसमें चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसे फौरन नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें:-बड़ी खबर: मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर बोले- ऋचा राजपूत को लेकर भी होगी विवेचना
