हमीरपुर: Road Accident में बाइक सवार दो वेटरों की मौत
अमृत विचार, राठ /हमीरपुर। कैटरिंग का काम खत्म कर घर लौट रहे बाइक सवारों को राठ मुस्करा मार्ग पर नर्सरी के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक घायल को रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
.jpg)
मुस्करा थाने के बिहूनी गांव निवासी दयाराम चैरसिया का पुत्र दीपक (22) और शिवचरण रैकवार का पुत्र काजू (21) दोस्त थे। दोनों युवक राठ कस्बे में एक कैटरिंग वाले के यहां वेटर का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि दोनों प्रतिदिन बाइक से राठ आया जाया करते थे। शनिवार की रात करीब 10 बजे दीपक और काजू काम खत्म करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी राठ मुस्करा मार्ग पर नर्सरी के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही दीपक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी काजू गंभीर रूप से सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने काजू को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने काजू का उपचार कर उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाते रास्ते में ही काजू की मौत हो गई।
.jpg)
मृतकों के परिजनों ने बताया कि दीपक और काजू की अभी शादी नहीं हुई थी। इंस्पेक्टर तारा सिंह पटेल ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - हमीरपुर में गर्भवती को लेकर आ रही 102 एंबुलेंस चंद्रावल नदी में फंसी
