इनवेस्टर्स समिट से पहले यूपी दिवस में भी होगा निवेश और रोजगार का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूपी दिवस के आयोजनों पर बैठक

लखनऊ। फरवरी में होने जा रहे इनवेस्टर्स समिट से पूर्व इस बार 24, 25 और 26 जनवरी को मनाया जाने वाला यूपी दिवस भी निवेश और रोजगार पर केन्द्रित होगा। स्थानीय शहीद पथ के पास स्थित अवध शिल्पग्राम में ‘यूपी दिवस’ का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही सभी जिलों में भी यूपी दिवस के कार्यक्रम होंगे।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में यूपी दिवस के आयोजन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से लोकभवन में सभी जिलाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य सचिव ने यूपी दिवस के आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू कर देने की हिदायत के साथ बताया कि इसकी थीम निवेश एवं रोजगार पर केन्द्रित होनी चाहिये।

प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले महानुभावों को चिन्हित कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि विविध जिलों में यूपी दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में आएं।

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब, सूचना निदेशक शिशिर, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सभी जिलाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

ये भी देखें : UP : प्रो. विनय पाठक और अजय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

संबंधित समाचार