लखनऊ :  24 घंटे के अंदर जमानत पर रिहा हुआ सपा के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल की रिहाई सोमवार हो गई है। उन्होंने जमानत पर रिहा किया गया है। रविवार को यूपी पुलिस ने सपा के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इस कार्रवाई के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए लखनऊ जिला कारागार में मनीष से मुलाकात करने गए थे।  हालांकि, अखिलेश यादव की मुलाकात नहीं हो पाई थी। मनीष की गिरफ्तारी के बाद से सपा ने प्रदेश सरकार का विरोध किया था।

गौरतलब हैकि मनीष के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि मनीष पिछले कुछ महीनों से ट्वीट्स में पत्रकारों और कई सम्मानित राजनेताओं पर अभद्र टिप्पणी करते रहे थे। बहरहाल, 24 घंटे के भीतर सपा सोशल मीडिया सेल कोऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल को जमानत मिल चुकी है और उन्हें रिहा कर दिया गया है।  मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच तकरार काफी बढ़ गई थी।  

यह भी पढ़ें:-कोहरे का कहर: अब बचाव न किया तो फसलों को होगा नुकसान

संबंधित समाचार