Raebareli Fire Incident: जानवरों के बाड़े में लगी आग, तीन दर्जन से अधिक बकरियां जिंदा जली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली। सोमवार की रात जानवरों के बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे तीन दर्जन से अधिक बकरियां जिंदा जलकर मर गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया है। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गांव दिखतन खेड़ा का है। इस गांव में राम सजीवन पाल के घर के बाहर मवेशियों को बांधने के लिए बाड़ा बना हुआ था।

सोमवार की रात अचानक इस बाड़े में संदिग्ध परिस्थिति मेंआग लग गई। उस समय गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे।आग ने जब विकराल रूप धारण किया तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया ।इस बीच दमकल को भी घटना की सूचना दी गई।

सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया है। इस दौरान पूरा बाड़ा जलकर राख हो गया है। बाड़े में बंधी तीन दर्जन से अधिक बकरियां जिंदा जल कर मर गई है ।इस अग्निकांड में करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने शहीदों को किया नमन

 

संबंधित समाचार