Moon Rise: दर्शकों को देखने को मिली नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, Guru Randhawa और Shehnaaz Gill का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। गुरु रंधावा और शहनाज गिल का म्यूजिक वीडियो मून राइज रिलीज हो गया है। गिफ्टी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ प्रस्तुत म्यूजिक वीडियो मून राइज में नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, गुरु रंधावा और शहनाज़ ने शानदार केमिस्ट्री है। इस गाने को खुद गुरु रंधावा ने लिखा और कंपोज किया हैं, जबकि म्यूजिक प्रोडक्शन संजय द्वारा किया गया हैं। 

ये भी पढ़ें- हर धर्म का अपना सेंसर बोर्ड हो, 'बेशरम रंग’ विवाद पर जावेद अख्तर का बड़ा बयान

गुरु रंधावा ने कहा, मून राइज के ऑडियो वर्जन को मिली कमाल की प्रतिक्रिया के बाद मैं इस गाने के म्यूजिक वीडियो के रिलीज को लेकर बेहद खुश हूं। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए शहनाज़ से बेहतर को-स्टार कोई हो सकता है क्योंकि वह एक फन लविंग पर्सन हैं जो पूरे मूड को अच्छा करती हैं। इतने सारे मजेदार और मनोरंजक पलों के साथ शूटिंग के दौरान हमने शानदार समय बिताया। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को म्यूजिक वीडियो देखने में उतना ही मजा आएगा जितना हमने शूटिंग को एंजॉय किया। 

यहां देखें वीडियो

https://youtu.be/y3RhoAQXJ8I

शहनाज़ गिल ने कहा, गुरु के साथ शूटिंग करना निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव रहा हैं, क्योंकि यह पहली बार था जब हम किसी चीज़ पर साथ काम कर रहे थे। हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं और फिर इतने खूबसूरत गाने के लिए एक साथ आना बेहद अच्छा था। हमने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के समय बहुत सारे मजेदार पलों को देखा और मैं आग भी इस तरह की और परियोजनाओं का इंतजार कर रही हूं। इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक गिफ्टी ने कहा, पूरे म्यूजिक वीडियो के दौरान गुरु रंधावा और शहनाज गिल की केमिस्ट्री शानदार रही हैं। दोनों मजेदार व्यक्तित्व के इंसान है और जो स्क्रीन्स पर भी खूब झलका। दोनों ने ही इस गाने के साथ पूरा न्याय किया हैं।

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर निरहुआ की फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' इस दिन होगी रिलीज

 

संबंधित समाचार