पीलीभीत की देसी शराब की दुकानों में चोरी कर रहा था बरेली का गिरोह, दो गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद की देसी शराब की दुकानों में चोरी करने वाला गिरोह बरेली का निकला। जहानाबाद पुलिस ने एसओजी की मदद से दो अपराधियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से चोरी की गई 51 पेटी शराब बरामद की गई। चालान कर कोर्ट में पेश करके दोनों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जनपद में देसी शराब की दुकानों से चोरी हो रही थी। बीसलपुर के रिछोला सबल, बरखेड़ा के पतरासा, जहानाबाद के ग्राम खेड़ा समेत कई स्थानों पर चोरों ने देसी शराब चोरी की। सिलसिलेवार वारदातों को देखते हुए एसपी अतुल शर्मा ने एसओजी टीम को भी सुरागरसी में लगा दिया था। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने देसी शराब की दुकानों में हुई चोरियों का खुलासा कर दिया। जहानाबाद पुलिस ने बरेली जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा नगर निवासी दिनेश और अवधेश की गिरफ्तारी की।
उनके कब्जे से 51 पेटी देसी शराब, सब्बल, दो तमंचे, चार कारतूस, 21 हजार रुपये, एक कार बरामद की है। इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रभास चंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी है। देसी शराब चोरी करने के बाद पकड़े न जाएं इसके लिए वह बार कोड हटा दिया करते थे। उसके बाद दोबारा पेटी पैक करके छिपा देते थे। बरेली के संजय नगर का एक और साथी है। उसी के साथ मिलकर वारदात करते थे। बरेली में भी इस गिरोह ने आधा दर्जन से अधिक घटनाएं की है। छिपाई गई चोरी की गई पेटियों को लेने आए थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: भाजयुमो की यंग इंडिया रन प्रतियोगिता में युवाओं ने लगाई दौड़, पांच हुए सम्मानित
