मुरादाबाद : नशे की तस्करी में लिप्त युवक को दौड़ाकर दबोचा, 22 नशीले इंजेक्शन बरामद
पूछताछ में आजम ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन की तस्करी करता है...नशीले इंजेक्शन वह बाहर से मंगाता है
मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर पुलिस ने देर रात बाइक सवार युवक को 22 नशीले इंजेक्शन के साथ दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।
कटघर थाना प्रभारी राजेश कुमार सोलंकी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12 बजे दरोगा संजय कुमार सिंह दलबल के साथ गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम नया गांव स्थित अंडरपास पर पहुंची। वहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की निगाह बाइक सवार एक युवक पर पड़ी। संदेह के आधार पर बाइक सवार युवक का पीछा करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बाइक सवार की पहचान आजम उर्फ नदीम निवासी मोहल्ला बरबलान, मुगलपुरा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान युवक की जेब से कुल 22 इंजेक्शन बरामद हुए। इसके अलावा युवक की जेब में 1,270 रुपये भी मिले। पूछताछ में आजम ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन की तस्करी करता है। नशीले इंजेक्शन वह बाहर से मंगाता है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: 3.25 मीटर चौड़ी सड़क पर शिक्षण संस्थान को जारी कर दी एनओसी
