Suicide in Banda : पहले पत्नी ने की खुदकुशी, फिर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, तीन मासूम बच्चे हुए अनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बांदा। संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत की खबर मिलते ही पति ने भी जहर खाकर जान दे दी। दोनों की मौत से उनके तीनों बच्चे अनाथ हो गए। इस घटना से परिवारी जनों में कोहराम मच गया।घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग निवासी प्रीति (24) पत्नी रामस्वरूप ने शराबी पति से झगड़ा होने पर शुक्रवार की शाम जहर खा लिया। बेटी के शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंचे।उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घर में मौजूद पति को जैसे ही पत्नी की मौत की जानकारी हुई उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी।

Image Amrit Vichar(4)

मृतका की मां ने बताया कि उनका दामाद शराब पीने का आदि था । दोनों में लड़ाई झगड़ा होता रहता था लेकिन ऐसा कदम उठाएंगे ये सोचा नहीं था। दोनों के तीन बच्चे हैं एक तो सिर्फ छः माह का है। उनके सर से मां बाप का साया उठ गया। बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पत्नी और पति ने जहर खाकर जान दे दी है।उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटनास्थल पर सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी और शहर कोतवाल श्यामबाबू शुक्ला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-ललितपुर में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी निलंबित

संबंधित समाचार