मथुरा: गोवर्धन पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला अन्तर्राज्यीय शातिर दबोचा, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा, अमृत विचार। गोवर्धन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को ऑन लाइन फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस शातिर के भागे साथियों की तलाश को दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: लूट के मामले में फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का था इनाम

एपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 10 सितंबर को गोवर्धन की रहने वाली महिला के साथ 90 हजार रुपये का ऑन लाइन फ्राड हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और ऑन लाइन फ्राड करने वालों की सुरागकशी में जुट गई। शुक्रवार की देर रात रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीनों बदमाश गांव दौसेरस बंबा के पास बैठे हुए हैं। सूचना मिलते ही गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगे। 

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पूछताछ में उसने अपना नाम राजस्थान के जिला भरतपुर स्थित सीकरी थाने के छज्जू खेड़ा निवासी शाहिद पुत्र अली मोहम्मद मेव बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा कारतूस, 63 सिम एक स्विफ्ट कार तथा बाइक बरामद की है। एसपी देहात ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अन्तर्राज्यीय बदमाश है। शातिर के भागे साथी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फर्जी सिम बेचने का कार्य भी करता है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी के दरबार में पति के साथ हाजिरी लगाने आईं बबिता फोगाट

 

 

संबंधित समाचार