एफसीआई गोदाम पर छापेमारी में छह कर्मचारी हिरासत में
गोदाम के रिकार्ड और कर्मचारियों को साथ ले गई सीबीआई
लखनऊ। लेवी के चावल की आपूर्ति में अवैध धन वसूली की शिकायत पर जौनपुर में एफसीआई के गोदाम पर सीबीआई की छापेमारी व पूछताछ दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान कुल छह कर्मचारी हिरासत में लिए गए। बाद में सीबीआई, गोदाम के रिकार्ड व हिरासत में लिए गए कर्मचारियों को अपने साथ ले गई।
एफसीआई में भ्रष्टाचार के नापाक गठजोड़ के खिलाफ सीबीआई अभियान चला रही है। इसके तहत चावल मिल मालिकों, अधिकारियों, व्यापारियों व बिचौलियों के सिंडिकेट की टोह लेने सीबीआई उत्तर प्रदेश में पहुंच गई। उसे ताखा पश्चिम रेलवे फाटक के पास स्थित गोदाम से लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता के नाम पर धन उगाही किये जाने की शिकायत मिली थी। दरअसल, एफसीआई अपना अनाज केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम में रखता है। बताया गया था कि गोदाम परिसर में ही विभागीय ऑफिस भी है। वसूली की शिकायत वहां तैनात कर्मचारियों को लेकर ही थी। उसके बाद सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम सक्रिय हुई।
अपने स्तर से कुछ और खुफिया जानकारी हासिल कर गुरुवार को गोदाम पर पहुंच गई। सीबीआई के पहुंचने की भनक लगने पर कर्मचारी भागने लगे। इस दौरान तीन कर्मचारी सीबीआई टीम के हत्थे चढ़ गए। उन्हें हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ की गई। यह कार्रवाई शुक्रवार को देर रात तक चली। इस बीच तीन और लोग हिरासत में लिए गए। इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की नजर यूपी के दूसरे जिलों पर भी है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : एक बार फिर फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी
