बहराइच : शंकर बेकरी की दुकान में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

बहराइच। शहर के घंटाघर के पास स्थित शंकर केक वर्ल्ड की दुकान में शनिवार रात को आग लग गई। शहर की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अभी नुकसान का पता नहीं चल सका है।
कोतवाली नगर के घंटाघर पर शंकर केक वर्ड की दुकान का संचालन होता है। इस दुकान में बेकरी के सारे सामान बिक्री किए जाते हैं। शनिवार रात 10 बजे के आसपास दुकान बंद करते समय आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर एक घंटे में काबू पा लिया। आग लगने से काफी नुकसान हो गया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।

वहीं बीच बाजार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, अभी इसका अंदाजा नहीं लग सका है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व कुछ दूरी पर स्थित आभूषण की दुकान में भी शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया था। कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें : बहराइच : आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए एसएसबी ने किया रक्षक अभ्यास

संबंधित समाचार